छःग बंगाली समाज के चुनाव में तन्मय की जीत,अरुण भद्रा हारे
छःग बंगाली समाज के इस प्रमुख सामाजिक संगठन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जय माँ काली पैनल के तन्मय चटर्जी विजयी घोषित हुए।
रायपुर : छःग: बंगाली कालीबाड़ी समिति के दिनांक 26/12/21 को सम्पन्न हुए मतदान का निर्णय कल देर रात मतगणना के बाद जारी हुआ।ज्ञात हो कि छःग में बंग समाज के 2 लाख से अधिक परिवार निवासरत हैं।वैसे तो बंग समाज का छःग से नाता सदियों पुराना है पर विभाजन के बाद यह संख्या कई गुने बढ़ गई जब रायपुर के माना सहित बस्तर के पखांजुर,बांदे, कापसी इत्यादि शरणार्थी कैंप में एक लाख परिवारों को बसाया गया। बंगाली समाज के इस प्रमुख सामाजिक संगठन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जय माँ काली पैनल के तन्मय चटर्जी विजयी घोषित हुए।उपाध्यक्ष पद पर छःग विद्युत मंडल से सेवनिर्वित अफसर सपन कुमार धर, सचिव पद पर विजय कुमार भट्टाचार्य,संयुक्त सचिव पद पर श्रीमती ममता राय,श्री रंजन बैनर्जी विजयी घोषित हुए हैं।कोषाध्यक्ष में मिहिर गांगुली,शाला सचिव पद पर पार्थ सरकार विजयी घोषित हुए हैं।8 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव में अमिताभ राजा घोष, उदय शंकर गांगुली,गौरव चक्रवर्ती,ऋतुराज सान्याल,अभिताभ चौधरी,शिशिर गांगुली, महुआ मजूमदार,दीपेश चटर्जी चुने गए हैं।कुल 15 पदों पर हुआ यह चुनाव छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के लिए बहुत महत्व रखता है ।गौरतलब है कि इस पूरे चुनाव में तीन अलग-अलग पैनल खड़े हुए थे जिनमे अध्यक्ष पद पर अरुण भद्रा,सुबीर सान्याल एवं तन्मय चटर्जी ने ताल ठोंकी थी।अध्यक्ष पर तन्मय चटर्जी ने लगभग 150 मतों से संघर्ष पैनल के अरुण भद्रा को पराजित कर जीत दर्ज की है।तन्मय दिवंगत कांग्रेस नेता तरुण चटर्जी के भतीजे हैं।
15 लोगो की कार्यकारिणी के चुनाव में अरुण भद्रा पैनल से मात्र 1 पद पर महुआ मजूमदार (कार्यकारणी सदस्य)ने जीत दर्ज की है।
युवा विंग पैनल सुबीर सान्याल गुट से 2 सदस्य जीतकर आये हैं।बाकी सभी पदों पर तन्मय गुट ने जीत दर्ज की है ।