भाजपा को दिए एक वोट की कीमत जनता हजार रुपए महीना दे कर चुका रही है-प्रवीण कल्ला

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव प्रवीण कल्ला ने एक बयान जारी कर देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि 2014 और 2019 में लगातार भाजपा को वोट देने का निर्णय देश के आम मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक बोझ बन कर आया है।।

भाजपा को दिए एक वोट की कीमत जनता हजार रुपए महीना दे कर चुका रही है-प्रवीण कल्ला

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव प्रवीण कल्ला ने एक बयान जारी कर देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि 2014 और 2019 में लगातार भाजपा को वोट देने का निर्णय देश के आम मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक बोझ बन कर आया है।।

युवक कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश के आम सामान्य परिवारों को रसोई गैस,डीजल पेट्रोल,राशन के दामो में हुई कुल मूल्य वृद्धि के बदले मासिक बजट में रुपये 1000 से 1500 अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। निरकुंश मोदी सरकार के प्रत्येक निर्णय ने देश के आम मध्यमवर्गीय परिवारों पर एक के बाद एक बोझ लादने का काम किया है। युवा कांग्रेस नेता प्रवीण कल्ला ने कहा कि यह विडंबना है कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते देश का मध्यमवर्गीय तबका आज एक पायदान ढुलकते हुए बीपीएल की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है उस पर हद यह है कि महंगाई बेरोजगारी से जूझ रहे देश मे आज कोई भी मीडिया जनता के मुद्दों पर बात नही कर रही है।।अखबारों के पन्नो को उलटने से लेकर टीवी चैनलों की दिनभर आ रही खबरों तक चीन पाकिस्तान तालिबान जैसे मुद्दे सुर्खियों में है जबकि इस सरकार की नीतियों के चलते देश के आम साधारण परिवारों की महीने की बचत स्वाहा हो चुकी है।