युवा कांग्रेस की अगुवाई में शिक्षित बेरोजगारों ने जलाई अपनी डिग्रियों की प्रतियां-सुमित सरकार
बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने बोला हल्ला युवक युवक कांग्रेस की अगुवाई में शिक्षित बेरोजगारों ने पदयात्रा कर हवन कुंड में जलाई अपनी डिग्रियों की प्रतियां
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए आज राजधानी में जमकर हल्ला बोला तथा सड़कों पर उतर कर पदयात्रा करते हुए अपनी डिग्रियों की हवन कुंड में आहुति भी दी।
पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष सुमित सरकार एवं दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष विक्रांत शिरके के संयुक्त नेेेतृत्व में सैकड़ों युवक आज रायपुर के पश्चिम विधानसभा के धुप्पड़ पेट्रोल पंप के सामने जी ई रोड पर एकत्रित हुए तथा बेरोजगारी के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर लंबी पदयात्रा कर अंत में हवन कुंड में अपनी डिग्रियों की आहुति भी दी ..
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान युवाओं में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने मिला। सड़क पर उतरे सैकड़ों युवाओं ने रोष जताते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान यह कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी जी ने प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओ को नौकरी एवं रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज दिन प्रतिदिन बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है अगर शीघ्र ही रोजगार से संबंधित उपायों का विकल्प केंद्र सरकार ने नहीं खोजा तो पूरे देश में व्यापक स्तर पर भाजपा कार्यालयों का घेराव कर युवा काग्रेस बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ जनआंदोलन छेड़ेगी।।
कार्यक्रम में युवक कांग्रेस अध्यक्ष सुमित सरकार विक्रांत शिरक के साथ प्रमुख रूप से पुरानी बस्ती ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमिताभ घोष, युवा नेता शैंकी ठाकुर,महासचिव आजाद वर्मा,महासचिव रवि त्रिपाठी,विकास राजपूत अमित दुबे जी,शाहिद रजा,अनिल गेलारे जी,प्रणव शर्मा, रायपुर जिला युवा कांग्रेस जिला महासचिव क्रमश नवाज खान,फहीम खान,कन्हैया महावर,शिवा खण्डेलवाल,अमित तिवारी,राजा तिवारी गोविंद रेगें,वार्ड अध्यक्ष आवेश खान,बॉबी मूर्ति, गणेश पंसारी,विशाल ठाकुर,भास्कर दुबे,अंकित पांडेय,विक्की साहू,बबलू दिप,राज सोनी,टार्जन,यशवन्त,संजय,ऋषभ सोनी,हर्षित कश्यप,अजय ठाकुर,आशु शर्मा,पीयूष तिवारी,हैप्पी,राहुल के साथ ही अन्य युवा नेता व कार्यकर्ता गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।