बिरगांव में कार से 3 पेटी अंग्रेजी दारू बरामद,कांग्रेसियों ने अजय चन्द्राकर पर दाग़े सवाल

बिरगांव चुनाव में शराब का खेल शुरू,कांग्रेसियों ने पुर्व मंत्री अजय चंद्राकर को उनके बयानों को लेकर कटघरे में खड़े किया।

बिरगांव में कार से 3 पेटी अंग्रेजी दारू बरामद,कांग्रेसियों ने अजय चन्द्राकर पर दाग़े सवाल

बिरगांव/12 दिसंबर 2021। बिरगांव नगर पालिका निगम चुनाव में आज अवैध शराब पकड़ी गई है, वाहन क्रमांक CG 10 V 3811 सिल्वर कलर की डस्टन में यह शराब पकड़ी गई है।

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सजमन बाघ ने बताया की बिरगांव के वार्ड क्रमांक 21 से यह जानकारी मिली कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शराब बांटी जा रही है जिसके बाद प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व 21 नम्बर वार्ड प्रभारी राजेश स्वामी ने स्थानीय युवकों के साथ कार को पीछा कर रोका व पुलिस को सूचना दी।स्थानीय कार्यकर्ताओ ने अपने स्तर पर पड़ताल के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि यह दारू 20 नम्बर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी द्वारा मंगवाई गई थी।लेकिन इस आरोप की पुष्टि नही हो पाई है।हालांकि कार में भाजपा की टोपी भी बरामद हुई है।कार सवार पुलिस को देखते ही भाग निकले।युंका नेताओ ने कहा कि मामले में भाजपा प्रत्याशी से पूछताछ जरूरी है इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुचा दी गई है।

इस पूरे मामले में बिरगांव कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष दुबे ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर तंज कसते हुए पूछा है कि अजय जी शराब बांटने वाले तो भाजपा के ही कार्यकर्ता निकल गए हैं उन्हें कब सजा-ए-मौत देंगे?
साथ ही उन्होंने कहा कि शराब बांटने की घटना से यह स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा बिरगांव नगर निगम चुनावों में घुटने टेक चुकी है और ऐसे दुष्कृत्य कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को कलंकित कर रही है।