अमरीका में एक दिन में दस लाख का आंकड़ा पार,चरमराई व्यवस्था।

जनवरी अंत तक भारत मे पिक पर होगा कोरोना

अमरीका में एक दिन में दस लाख का आंकड़ा पार,चरमराई व्यवस्था।

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा,मुंबई में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द ही लॉकडाउन लग सकता है। वहीं, पंजाब, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल कर्नाटक गोवा छत्तीसगढ़ जैसे अनेक राज्यों में नाइट कर्फ्यू के साथ शिक्षण संस्थानों को बंद कर सभी प्रकार की पाबंदियां लगा दी गई हैं।भारत मे पिछले 24 घँटों में अड़तीस हजार केस सामने आए हैं वहीं मृतकों की संख्या 134 है।

अमरीका में एक दिन में 10 लाख मामले सामने आने से पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।ब्रिटेन,फ्रांस,इटली में भी हालात बेकाबू हो चुके हैं।रूस में संक्रमण का कहर कम जरूर हुआ है लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंताजनक बना हुआ है।चीन के एक शहर में मात्र 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 10 लाख के इस शहर में सख्ती के साथ लाकडाउन लगा दिया गया है।वहीं साउथ अफ्रीका के कोरोना की चौथी लहर से उबरने की खबर है।

विशेषज्ञों के अनुसार भारत मे 3 प्रकार के कोरोना का असर देखा जा रहा है जिसमे कोरोना, डेल्टा,ओमिक्रोन है जनवरी अंत तक प्रतिदिन 4 लाख प्रतिदिन का आंकड़ा पार कर जाएगा, ज्यादातर केस ओमिक्रोन के होंगे।