जिला कांग्रेस द्वारा की गई निष्कासन की कार्यवाही पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी की रोक

रायपुर जिला कांग्रेस कमिटी ने धरसींवा और अभनपुर में कांग्रेस नेताओं पर निष्कासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है

जिला कांग्रेस द्वारा की गई निष्कासन की कार्यवाही पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी की रोक
श्री रतिराम साहू कांग्रेस नेता अभनपुर विधानसभा क्षेत्र

राजनैतिक विद्वेष की भावना से की गई कार्रवाई पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लगाई रोक

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजनीतिक विरोधियों को निपटाने के लिए की जा रही निष्कासन की कार्रवाई पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।


ज्ञात हो कि विगत माह अभनपुर विधानसभा के कद्दावर नेता रतिराम साहू को सोशल मीडिया में टिप्पणी की आड़ लेकर नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा के माध्यम से एकपक्षीय निर्णय सुनाते हुए निष्कासन की कार्यवाही की गई थी।

इसी तरह धरसींवा विधानसभा के बबलू भाटिया जो कि युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव खरोरा नगर पंचायत के एल्डर मेन नीलेश चंद्रवंशी  को भी कल ही ठीक इसी तरीके से पार्टी से निष्कासित किये जाने का फरमान जारी कर दिया गया था ।

ज्ञात हो बबलू भाटिया युवा कांग्रेस के निर्वाचित प्रदेश पदाधिकारी हैं जिनका निष्कासन जिला कांग्रेस कमेटी ने बिना युवा कांग्रेस के प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष कोको पाढ़ी के सज्ञान में लाये किया था जिससे भी कई युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों में रोष था। प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव बबलू धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक अनीता शर्मा के कट्टर समर्थक बताए जाते हैं।

विगत एक पखवाड़े में रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई उक्त समस्त निष्कासन की विवादित कार्यवाही को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर पार्टी के राज्य संगठन मंत्री श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

इस पूरे मामले में कांग्रेस जनों का कहना है कि कि यदि प्रदेश कांग्रेस कमेटी समय पर संज्ञान नहीं लेती तो अभनपुर धरसींवा विधानसभा मे एक दर्जन और कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस कमेटी के राडार पर थे।।

दरअसल रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा अभनपुर विधायक व राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री धनेंद्र साहू के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। श्री वर्मा स्वयं भी धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार बनने के आकांक्षी हैं।

रतिराम साहू अभनपुर क्षेत्र में कांग्रेस के लोकप्रिय नेता हैं तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चहेते लोगो मे से है. ऐसा माना जाता है कि आगे भविष्य में रतिराम अभनपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेता रतिराम साहू को निष्कासित करने के पीछे उनका बढ़ता कद था जो लगातार कुछ लोगो की आंखों में किरकिरी बन रहा था। लोगों का यह भी कहना है कि हाल ही में हुए आयोग मंडल की घोषणा में रतिराम साहू का नाम पहली प्राथमिकता के साथ था लेकिन कुछ राजनीतिक विरोधियों ने ऐन वक्त पर उनका नाम उड़ा दिया और उसके बाद अब निष्कासन की कार्रवाई कर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया कि वे भविष्य में रास्ते का कांटा ना बन पाए।।

रतिराम साहू के निष्कासन को लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त नाराजगी थी कई कांग्रेसी नेताओं ने इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराते हुए निष्कासन रद्द करने की मांग भी की थी

पार्टी प्रमुख मोहन मरकाम एवं संगठन मंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के संज्ञान में जैसे ही अभनपुर और धरसींवा की घटनाएं आई ।उन्होंने तत्काल जिला कांग्रेस कमेटी को चिट्ठी भेजकर दोनों ही करवाइए को रद्द करने का अपना आदेश सुना दिया।।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की इस पहल के बाद धरसींवा और अभनपुर विधानसभा के कांग्रेस जनों के बीच जमकर उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है ।

नाम न बताने की शर्त पर कुछ कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पार्टी के प्रति हमारा विश्वास 2 गुना बढ़ गया है वरना हम यह मान चुके थे कि इस अन्याय पूर्ण कार्यवाही के विरुद्ध हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी।