घाघरा डबल मर्डर केस:दोहरे हत्याकांड से पहले देर रात बारह बजे तक लाेकेश ने एक एसआई से की थी बात, आपराधिक घटना के तार लोहरदगा से जुड़े
सेन्हा थाना क्षेत्र से मृतक की बाइक जली हुई अवस्था में मिली,लोकेश के लेट से आने के कारण कमरे का दरवाजा खुला था, जिसके कारण अपराधी उस तक आसानी से पहुंच गए थे, पुलिस जांच में जुटी
